Bihar facing flood: Bihar में बांध टूटने से जलमग्न हुए मोहल्ले और खेत | वनइंडिया हिंदी |*News

2022-09-02 2,035

बिहार (Bihar) में हर साल की तरह इस साल भी भारी बारिश को चलते तबाही मची हुई है। मुजफ्फरपुर (Muzaffarnagar) के बरुराज (Baruraj) में बांध (Dam) टूट जाने के चलते हालात ऐसे हो गए हैं कि सड़कें पानी से लबालब भर चुकी हैं. लोगों को आवागमन के लिए नौकाओं (Boats) का सहारा लेना पड़ रहा है। कई जगहों पर पानी लोगों के घरों तक में घुस गया है। जिसके चलते आम जनजीवन पूर्ण रूप से अस्त-व्यस्त हो गया है।

#bihar #biharflood #bihargovernment

bihar, flood in bihar, natural calamity in bihar, muzaffarnagar, dam broke down in baruraaj, havoc situations in bihar, nitish kumar government, water entered into schools of bihar, areas and feilds submerged into water in bihar, waterlevel of ganga continously increasing in bihar, many villages submerged into ganga water in bihar, officers doing rescue operations, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया न्यूज, वनइंडिया हिंदी न्यूज़,